Australia vs England Sydney Test: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने इंग्लैंड के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में एशेज 2025-26 के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच की दूसरी पारी में खास रिकॉर्ड बना दिया। पांचवें दिन के खेल के दौरान स्टार्क ने जैकब बेथेल और जोश टंग को अपना शिकार बनाया और इसके साथ ही इतिहास रच दिया।
स्टार्क बतौर बाएं हाथ के गेंदबाज टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर आ गए हैं। इस लिस्ट में उन्होंने श्रीलंका के पूर्व स्पिनर रंगना हेराथ की बराबरी की, जिन्होंने 93 मैच की 170 पारियों में 433 विकेट लिए। वहीं स्टार्क अभी तक 105 टेस्ट की 202 पारियों में 433 विकेट हासिल कर चुके हैं।
स्टार्क ने इस मुकाबले की पहली पारी में स्टार्क ने 2 विकेट और दूसरी पारी में 3 विकेट लिए।
Most Test dismissals - left hand bowlers
— Swamp (@sirswampthing) January 8, 2026
433 - MITCH STARC
433 - Rangana Herath
414 - Wasim Akram
362 - Daniel Vettori
355 - Chaminda Vaas
348 - Ravi Jadeja
317 - Trent Boult
313 - Mitchell Johnson
297 - Derek Underwood
266 - Bishan Bedi
#AUSvENG