Advertisement

IND vs AUS: भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले मेलबर्न की पिच को लेकर मिचेल स्टार्क का चौंकाने वाला खुलासा

मेलबर्न, 21 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने कहा है कि बॉक्सिंग डे से भारत के खिलाफ शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट मैच में मेलबर्न की विकेट दोनों टीमों को हैरान करने वाली होगी। इस विकेट को...

Advertisement
Mitchell Starc
Mitchell Starc (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 21, 2018 • 10:28 AM

मेलबर्न, 21 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने कहा है कि बॉक्सिंग डे से भारत के खिलाफ शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट मैच में मेलबर्न की विकेट दोनों टीमों को हैरान करने वाली होगी। इस विकेट को हालांकि एशेज सीरीज के दौरान अंतर्राष्ट्री क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने खराब बताया था। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 21, 2018 • 10:28 AM

ऑस्ट्रेलिया के घरेलू टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड के पहले राउंड के कुछ मैच यहां खेले गए। पिच क्यूरेटर ने इस ड्रॉप इन पिच में हालांकि कुछ बदलाव किए हैं। स्टार्क ने हालांकि माना है कि पिच की स्थिति दोनों टीमों के लिए हैरान करने वाली रहेंगी। 

Trending

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंपो ने स्टार्क के हवाले से लिखा है, "मैं नहीं जानता कि क्या उम्मीद की जानी चाहिए। मैं पिछले साल नहीं खेला था। मैंने बाहर रहकर मैच देखा था। ऐसा लगता है कि शेफील्ड शील्ड के दौरान उन्होंने पिच में कुछ बदलाव किए हैं।"

उन्होंने कहा, "पिछले सप्ताह उन्होंने जो किया है उसे देखकर मुझे लगता है कि यह सभी के लिए हैरानी भरी होगी, लेकिन हमें इस सप्ताह इसका रिव्यू मिल जाएगा। हमें इस सप्ताह काफी मेहनत करनी होगी और फिर हम मेलबर्न पर ध्यान देंगे।"
 

Advertisement

Advertisement