मिचेल स्टार्क ने WC फाइनल में दी फिलिप ह्यूज को श्रद्धांजलि, स्पेशल Armband पर लिखा था नाम
भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में मिचेल स्टार्क ने ब्लैक आर्मबैंड पहना हुआ था जिसे शायद उस समय लोग नोटिस नहीं कर पाए थे लेकिन अब उनके इस आर्मबैंड को लेकर काफी चर्चा हो रही है।
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने रविवार (19 नवंबर) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत के खिलाफ आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के दौरान दिवंगत क्रिकेटर फिलिप ह्यूज को श्रद्धांजलि दी। इस बारे में मैच के दौरान तो शायद ज्यादातर लोगों को नहीं पता होगा लेकिन ऑस्ट्रेलिया के फाइनल जीतने के बाद स्टार्क की एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है जिसमें उनके दाहिने हाथ पर एक काले रंग का आर्मबैंड देखा जा सकता है।
स्टार्क के हाथ में पहने हुए इस आर्मबैंड पर ह्यूज के शुरुआती अक्षर 'पीएच' की कढ़ाई की हुई थी। फैंस स्टार्क के इस जेस्चर को काफी पसंद कर रहे हैं और इस क्रिकेटर की काफी तारीफ भी हो रही है। ह्यूज, जिन्होंने 2009 और 2014 के बीच ऑस्ट्रेलिया के लिए 26 टेस्ट और 25 वनडे मैच खेले, नवंबर 2014 में शेफील्ड शील्ड मैच में एक बाउंसर से उनकी गर्दन में चोट लग गई थी और उनके 26वें जन्मदिन से कुछ समय पहले उनका निधन हो गया था।
Trending