मिचेल स्टार्क ने WC फाइनल में दी फिलिप ह्यूज को श्रद्धांजलि, स्पेशल Armband पर लिखा था नाम
भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में मिचेल स्टार्क ने ब्लैक आर्मबैंड पहना हुआ था जिसे शायद उस समय लोग नोटिस नहीं कर पाए थे लेकिन अब उनके इस आर्मबैंड को लेकर काफी चर्चा हो रही है।
ह्यूज के दुखद निधन के बाद ही क्रिकेट में बेहतर हेलमेट और नेकगार्ड के साथ नए सुरक्षात्मक गियर भी शामिल किए गए। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज को उनके साथियों ने अलग-अलग तरीकों से याद किया है। ह्यूज के करीबी दोस्त और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने 2015 में अपनी टीम को विश्व कप खिताब दिलाने के दौरान इसी तरह की काली पट्टी पहनी थी जिस तरह की स्टार्क ने पहनी थी।
63 not out, forever #WorldCup2023 #CWC23Final #Australia #philhughes #mitchellstarc pic.twitter.com/49Jpkv10kF
Trending
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) November 21, 2023
Also Read: Live Score
ह्यूज की वनडे शर्ट नंबर 64 को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सम्मान के तौर पर रिटायर कर दिया है। अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 2000 से अधिक रन बनाने के बाद, ह्यूज एक टेस्ट मैच (दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ) में दो शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र (20 वर्ष 98 दिन) के बल्लेबाज बने हुए हैं और अपने वनडे डेब्यू पर शतक बनाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं। इस बीच, स्टार्क ने 10 मैचों में 16 विकेट के साथ अपना तीसरा विश्व कप अभियान समाप्त किया, जिसमें फाइनल में 55 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट भी शामिल थे।