ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे टी-20 मैच के दौरान काइल मेयर्स और मिचेल स्टार्क के बीच तगड़ी जंग देखने को मिली। वेस्टइंडीज को ये मैच जीतने के लिए 179 रनों का लक्ष्य मिला लेकिन जब कैरेबियाई टीम इस टारगेट का पीछा करने उतरी तो टीम को पारी के पहले ही ओवर में पहला झटका लग गया। हालांकि, पहले ओवर में विकेट गिरने से पहले ज़बरदस्त एक्शन देखने को मिला।
मिचेल स्टार्क वेस्टइंडीज की पारी का पहला ओवर कर रहे थे और इस ओवर की चौथी गेंद पर काइल मेयर्स ने मिचेल स्टार्क को एक छक्का लगा दिया। इसके बाद दबाव स्टार्क पर था लेकिन उन्होंने एक बार फिर दिखा दिया कि क्यों उन्हें ऑस्ट्रेलिया का नंबर वन गेंदबाज़ कहा जाता है। चौथी गेंद पर छक्का खाने के बाद अगली ही गेंद पर उन्होंने मेयर्स को आउट करके छक्के का बदला भी ले लिया।
मेयर्स ने पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर भी ताकतवर शॉट लगाया था लेकिन रास्ते में मिचेल स्टार्क आ गए। मेयर्स ने स्टार्क की फुलटॉस गेंद पर सीधा तेज़तर्रार शॉट खेल दिया लेकिन गेंद हवा में थी और वो स्टार्क के हाथों में चिपक गई। स्टार्क के पास ये कैच पकड़ने के लिए 1 सेकेंड से भी कम का समय था और लेकिन उन्होंने कोई भी गलती नहीं की।
— Bleh (@rishabh2209420) October 7, 2022