ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने रविवार (19 मार्च) को भारत के खिलाफ विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे वनडे में अपनी शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। स्टार्क ने 8 ओवर में 53 रन देकर 5 विकेट हासिल किया। उन्होंने रोहित शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल और मोहम्मद सिराज को अपना शिकार बनाया।
स्टार्क वनडे में सबसे ज्यादा बार पांच विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। स्टार्क ने 109वीं पारी में नौंवी बार एक वनडे मैच में पांच विकेट हासिल किए हैं। स्टार्क ने इस मामले में हमवतन ब्रेट ली और पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी की बराबरी की। ली ने 217 पारी और अफरीदी ने 372 वनडे पारियों में नौ बार पांच विकेट लेने का कारनामाकिया था।
एक वनडे में सबसे ज्यादा बार पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड वकार यूनिस के नाम है, जिन्होंने 13 बार यह कारनामा किया है। 10 बार के साथ मुथैया मुरलीधरन इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर काबिज हैं।
First ODI Loss For India This Year!#CricketTwitter #INDvAUS #IndianCricket #Australia pic.twitter.com/Yi5MAeNUG6
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) March 19, 2023