10 साल बाद भारत की धरती पर वनडे खेलेगा ऑस्ट्रेलिया का ये स्टार क्रिकेटर
14 जनवरी,नई दिल्ली। भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच आज (14 जनवरी) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्लेइंग इलेवन में तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को जगह...
14 जनवरी,नई दिल्ली। भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच आज (14 जनवरी) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्लेइंग इलेवन में तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को जगह मिलना लगभग तय है।
स्टार्क 10 साल बाद भारत की सरजमीं पर वनडे मैच खेलेंगे। इससे पहले उन्होंने भारत में आखिरी बार वनडे मुकाबला 20 अक्टूबर 2010 को खेला था।
Trending
जब स्टार्क भारत मे आखिरी बार इस फॉर्मेट का मुकाबला खेला थे तब भारतीय टीम के प्रमुख हिस्सा बन चुके शिखर धवन ने वनडे क्रिकेट में डेब्यू भी नहीं किया था और सचिन तेदुलकर,राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्ण जैसे दिग्गज खिलाड़ी इंटनेशनल क्रिकेट खेल रहे थे।
The last time Mitchell Starc played an ODI in India:
— Sarang Bhalerao (@bhaleraosarang) January 13, 2020
-Virat Kohli hadn’t played Test cricket
-Australia were the World Cup holders
- Tendulkar, Dravid and Laxman were playing intl cricket
- Shikhar Dhawan & Saurabh Tiwary made their ODI debuts
It was October 20, 2010#INDvAUS
पिछले साल जब ऑस्ट्रेलियाई टीम पांच वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारत दौरे पर आए थी, तब स्टार्क टीम का हिस्सा नहीं थे।
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
एरॉन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, एलेक्स केरी, एश्टन टर्नर, एश्टन एगर, पैट कमिंस (उप कप्तान), मिशेल स्टार्क, केन रिचर्डसन, एडम जाम्पा