ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क चैंपियंस ट्रॉफी में खेले तो नहीं लेकिन उन्होंने इस मल्टीनेशन टूर्नामेंट को काफी करीब से देखा।रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम के आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने के बाद स्टार्क ने एक खिलाड़ी की काफी तारीफ की है और उसे भारतीय टीम का मिस्टर फिक्सिट बताया है।
स्टार्क ने जिस खिलाड़ी को टीम इंडिया का मिस्टर फिक्सिट कहा है वो और कोई नहीं बल्कि भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल हैं। इस 32 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने पूरे टूर्नामेंट में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया औऱ इवेंट के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 34 रन की मैच विजयी पारी भी खेली। स्टार्क ने केएल राहुल की बल्लेबाजी पोजीशन के लिए उनकी तारीफ की।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी संस्करण में दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के लिए केएल राहुल और स्टार्क एक साथ खेलते हुए नजर आएंगे और इस चीज़ को लेकर स्टार्क काफी उत्साहित हैं। फैनैटिक्स टीवी यूट्यूब चैनल पर स्टार्क ने कहा, "केएल राहुल भारत के लिए मिस्टर फिक्सिट की तरह हैं। उन्होंने बल्लेबाजी की शुरुआत की है, नंबर 6 पर बल्लेबाजी की है, फील्डिंग की है, मध्य क्रम में बल्लेबाजी की है। उन्होंने लगभग सब कुछ किया है, उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं, उनके साथ खेलने के लिए उत्साहित हूं।"
India's Most Versatile Cricketer #KLRahul #MitchellStarc pic.twitter.com/BqKBq4Befb
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) March 13, 2025