ENG vs AUS: मिचेल स्टार्क इतिहास रचने के करीब, ऑस्ट्रेलिया का कोई गेंदबाज नहीं बना पाया है ये रिकॉर्ड
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का आगाज 4 सितंबर से होगा। दोनों टीमों के बीच पहला मैच भारतीय समय अनुसार शुक्रवार रात 10:30 बजे से साउथैम्पटन के रोज बाउल स्टेडियम पर खेला जाएगा। इस
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का आगाज 4 सितंबर से होगा। दोनों टीमों के बीच पहला मैच भारतीय समय अनुसार शुक्रवार रात 10:30 बजे से साउथैम्पटन के रोज बाउल स्टेडियम पर खेला जाएगा।
इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के पास अपने नाम एक कीर्तिमान स्थापित करने का मौका होगा ।
Trending
स्टार्क अगर इस तीन मैचों में 7 विकेट चटका लेते हैं तो वह ऑस्ट्रेलिया के तरफ से टी-20 इंटरनेशनल में 50 विकेट हासिल करने वाले पहले गेंदबाज बन जाएंगे। साथ ही वह अगर 6 विकेट हासिल करते है तो ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉटसन को पछाड़कर ऑस्ट्रेलिया के तरफ से T20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।
स्टार्क ने अभी तक अपने करियर में कुल 31 इंटरनेशनल टी20 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने कुल 43 विकेट हासिल किया है। वही शेन वॉटसन के नाम 58 मैचों में 48 विकेट दर्ज है ।
स्टार्क भले ही कुछ समय से क्रिकेट मैदान से बाहर है लेकिन वह इंग्लैंड के खिलाफ इस टी-20 सीरीज में अगर 50 विकेट विकेट के आंकड़े को छू लेते है तो कोई हैरानी की बात नहीं होगी।