4 फरवरी। आस्ट्रेलिया ने सोमवार को यहां दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में श्रीलंका को 366 रनों से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही आस्ट्रेलियाई टीम ने सीरीज 2-0 से अपने नाम की। मेजबान टीम द्वारा दिए गए 516 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका अपनी दूसरी पारी में महज 149 रनों पर ही सिमट गई। उसके बल्लेबाज केवल 51 ओवर ही बल्लेबाजी कर पाए।
श्रीलंका ने चौथे दिन रविवार के अपने स्कोर 17 रनों से आगे खेलना शुरू किया। मेहमान टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम के कुल योग में एक ही रन जुड़ा था कि दिमुथ करुणारत्ने (8) को मिशेल स्टार्क ने आउट कर दिया।
दिन के शुरुआत में ही लगे इस झटके से श्रीलंका की टीम उबर नहीं पाई और उसने नियमित अंतराल पर विकेट खोए। उसने 100 रनों के भीतर ही अपने छह विकेट गंवा दिए। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कुसल मेंडिस ने जरूर 42 रन बनाए, लेकिन वह भी अपनी टीम की लड़खड़ाती पारी को संभाल नहीं पाए।