मिचेल स्टार्क वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में रच सकते हैं इतिहास, AUS का एक तेज गेंदबाज ही बना सका है ये (Image Source: AFP)
West Indies vs Australia Test 2025: वेस्टइंडीज औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच 25 जून से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरूआत होगी, जिसका पहला मुकाबला बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेला जाएगा। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के पास कुछ खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट
स्टार्क ने अभी तक केले गए 97 टेस्ट मैच की 186 पारियों में 387 विकेट लिए। अगर इस सीरीज में वह 13 विकेट हासिल करने में कामयाब होते हैं तो टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के लिए 400 विकेट लेने वाले कुल चौथे गेंदबाज बन जाएंगे। अभी तक शेन वॉर्न, ग्लेन मैकग्राथ और नाथन लियोन ने ही यह कारनामा किया है। बतौर तेज गेंदबाज मैग्राथ ने ही ऐसा किया है।