Advertisement

WATCH: यशस्वी जायसवाल की स्लेजिंग पर स्टार्क ने तोड़ी चुप्पी, बोले- 'आजकल मैं किसी को कुछ बोलता नहीं हूं'

ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क ने पर्थ टेस्ट में यशस्वी जायसवाल द्वारा की गई स्लेजिंग पर चुप्पी तोड़ी है। स्टार्क ने कहा है कि वो आजकल किसी को कुछ नहीं बोलते हैं।

Advertisement
WATCH: यशस्वी जायसवाल की स्लेजिंग पर स्टार्क ने तोड़ी चुप्पी, बोले- 'आजकल मैं किसी को कुछ बोलता नहीं
WATCH: यशस्वी जायसवाल की स्लेजिंग पर स्टार्क ने तोड़ी चुप्पी, बोले- 'आजकल मैं किसी को कुछ बोलता नहीं (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Dec 05, 2024 • 01:05 PM

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 161 रनों की मैराथन पारी खेली और भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने मिचेल स्टार्क की भी काफी कुटाई की और वो गेंदबाज को स्लेज करते हुए भी नजर आए। जायसवाल ने तेज गेंदबाज की गेंद पर चार चौके और छक्का लगाया, जिससे कमेंटेटर भी हैरान रह गए।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
December 05, 2024 • 01:05 PM

इस बीच जायसवाल ने स्टार्क को स्लेज करते हुए कहा कि वो धीमी गेंदबाजी कर रहे हैं और अब स्टार्क ने जायसवाल की स्लेजिंग पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए पहला बयान दिया है। स्टार्क ने कहा, "मैंने नहीं सुना कि उन्होंने क्या कहा। आजकल मैं किसी को कुछ नहीं बोलता हूं। हो सकता है कि मैं पहले भी जानता होता। उन्होंने एक ऐसी ही गेंद पर फ्लिक शॉट खेला था, जिसे उन्होंने पहले डिफेंड किया था।"

Trending

आगे बोलते हुए स्टार्क ने कहा, "हमने इसे हंसी में उड़ा दिया और इसे ऐसे ही छोड़ दिया। वो भारत के लिए बहुत क्रिकेट खेलेंगे और बहुत सफल होंगे। उन्होंने दूसरी पारी में वाकई बहुत अच्छा खेला और उन्होंने परिस्थितियों के हिसाब से खुद को ढाल लिया। जाहिर है, हमने उन्हें पहली पारी में सस्ते में आउट कर दिया था। इसके बाद उन्होंने परिस्थितियों के हिसाब से खुद को ढाल लिया और शानदार पारी खेली। पूरा श्रेय उन्हें जाता है। वो दुनिया भर के निडर युवा क्रिकेटरों की नई पीढ़ी में से एक थे। हम एडिलेड में उनसे मुकाबला करना चाहेंगे।"

Also Read: Funding To Save Test Cricket

वहीं, भारत के खिलाफ शुक्रवार (6 दिसंबर) से एडिलेड ओवल में होने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। बता दें कि ये डे-नाइट मुकाबला है और भारतीय समय के अनुसार सुबह 9.10 बजे से शुरू होगा। तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) चोट के कारण इस मुकाबले से बाहर हो चुके हैं और उनकी जगह टीम में स्कॉट बोलैंड (Scott Boland) को मौका मिला है। 

Advertisement

Advertisement