इंग्लैंड और भारत के बीच अभी तक हुए दो टेस्ट मैचों में बल्लेबाजों का बोलबाला दिखा है और दोनों ही मैचों में रनों का अंबार देखने को मिला है। फिलहाल पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर है और अभी तक इंग्लैंड द्वारा इस्तेमाल की गई बैटिंग विकेट देखकर ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क काफी नाखुश हैं और उन्होंने इंग्लैंड को फटकार भी लगाई है।
ब्रैंडन मैकुलम और बेन स्टोक्स की जोड़ी ने जब से कमान संभाली है तब से इंग्लैंड ने सपाट पिचों पर घरेलू टेस्ट खेलना पसंद किया है और उन्होंने बल्लेबाजी करते समय बेहद आक्रामक रुख अपनाया है और सपाट पिचों पर विरोधी टीमों को आसानी से धूल चटाई है। हालांकि, मौजूदा एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में भारत के खिलाफ एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट में ये दांव उल्टा पड़ गया। भारतीय कप्तान शुभमन गिल टेस्ट क्रिकेट में एक ही मैच में दोहरा शतक और 150 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ बन गए और मेहमान टीम ने ये एकतरफा मुकाबला 336 रनों से जीत लिया।
शुभमन ने इंग्लैंड दौरे पर अपनी पहली चार पारियों में 585 रन बनाए हैं और उनका मौजूदा फॉर्म और इंग्लैंड की पिच देखकर ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने कहा कि वो शुभमन को ऐसी बेरुखी वाली पिचों पर गेंदबाजी नहीं करना चाहेंगे। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने कहा कि अगर विकेट बल्लेबाजों के लिए अभी की तरह ही अनुकूल रहे, तो इंग्लैंड का कोई भी युवा ऐसी पिचों पर बॉलिंग नहीं करना चाहेगा।