Mitchell Starc Surpasses Mitchell Johnson: ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने मंगलवार (25 सितंबर) को चेस्टर ले स्ट्रीट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे मैच में 8 ओवर में 63 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। इसके साथ ही स्टार्क ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में मिचेल जॉनसन को पछाड़कर तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। बतौर बाएं हाथ के गेंदबाज वह ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
स्टार्क के अब 123 मैच में 241 विकेट हो गए हैं और उन्होंने जॉनसन को पीछे छोड़ा, जिन्होंने अपने वनडे करियर मे 153 मैच में 239 विकेट हासिल किए थे। पारी के तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर इंग्लैंड के ओपनर फिल सॉल्ट को आउट कर स्टार्क ने यह कीर्तिमान बनाया। इसके बाद उन्होंने बेन डकेट को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया और विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 11 रन हो गया।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे में सबसे ज्य़ादा विकेट लेने के मामले में 380 विकेट के साथ ग्लेन मैक्ग्राथ औऱ ब्रेट ली संयुक्त रूप से पहले नंबर पर हैं औऱ 291 विकेट लेकर शेन वॉर्न दूसरे नंबर पर हैं।