ऑस्ट्रेलिया को लगा तगड़ा झटका, भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर हुए मिचेल स्टार्क (Image Credit: Twitter)
भारत के खिलाफ सिडनी में खेले जाने वाले दूसरे टी-20 इंटरनेशनल से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने निजी कारणों के चलते टी-20 सीरीज के बाकी बचे दो मैचों से बाहर हो गए हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने रविवार (6 दिसंबर) सुबह एक बयान जारी कर इस जानकारी दी।
स्टार्क शनिवार को कैनबरा से सिडनी पहुंचने के बाद टीम के बायो बबल अलग हो गए थे। परिवार में किसी के बीमार होने के कारण स्टार्क ने सीरीज से नाम वापस लिया है। फिलहाल यह तय नहीं है कि स्टार्क दोबारा टीम के साथ कब जुड़ेंगे।
17 दिसंबर से भारत के खिलाफ एडिलेड में चार टेस्ट मैच की सीरीज की शुरूआत होगी। ऑस्ट्रेलिया चाहेगी की स्टार्क इस सीरीज से पहले टीम के साथ जुड़ जाएं।