Advertisement
Advertisement
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया को लगा तगड़ा झटका, भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर हुए मिचेल स्टार्क

भारत के खिलाफ सिडनी में खेले जाने वाले दूसरे टी-20 इंटरनेशनल से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने निजी कारणों के चलते टी-20 सीरीज के बाकी बचे दो मैचों से बाहर हो

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma December 06, 2020 • 09:56 AM
ऑस्ट्रेलिया को लगा तगड़ा झटका, भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर हुए मिचेल स्टार्क
ऑस्ट्रेलिया को लगा तगड़ा झटका, भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर हुए मिचेल स्टार्क (Image Credit: Twitter)
Advertisement

भारत के खिलाफ सिडनी में खेले जाने वाले दूसरे टी-20 इंटरनेशनल से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने निजी कारणों के चलते टी-20 सीरीज के बाकी बचे दो मैचों से बाहर हो गए हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने रविवार (6 दिसंबर) सुबह एक बयान जारी कर इस जानकारी दी। 

स्टार्क शनिवार को कैनबरा से सिडनी पहुंचने के बाद टीम के बायो बबल अलग हो गए थे। परिवार में किसी के बीमार होने के कारण स्टार्क ने सीरीज से नाम वापस लिया है। फिलहाल यह तय नहीं है कि स्टार्क दोबारा टीम के साथ कब जुड़ेंगे। 

Trending


17 दिसंबर से भारत के खिलाफ एडिलेड में चार टेस्ट मैच की सीरीज की शुरूआत होगी। ऑस्ट्रेलिया चाहेगी की स्टार्क इस सीरीज से पहले टीम के साथ जुड़ जाएं। 

टीम के हेड कोच जस्टिन लैंगर ने कहा, “ दुनिया में परिवार से ज्यादा महत्वपूर्ण कुछ भी नहीं है। हम मिच (मिचेल स्टार्क) को जितना समय चाहिए उतना देंगे और जब भी उन्हें लगेगा है कि समय उनके और उनके परिवार के लिए सही है तब खुली बांहों के साथ टीम में उनका स्वागत करेंगे। 

स्टार्क भारत के खिलाफ तीसरा और फाइनल वनडे मैच भी नहीं खेल पाए थे लेकिन पहले टी-20 के लिए प्लेइंग इलेवन में उनकी वापसी हुई थी। स्टार्क की गैरमौजूदगी में दो साल एंड्रयू टाई की टीम में वापसी हो सकती है या अनकैप्ड डैनियल सैम्स को डेब्यू का मौका मिल सकता है। 

कप्तान एरॉन फिंच का भी दूसरे टी-20 में खेलना मुश्किल लग रहा है। वह कैनबरा मे खेले गए पहले टी-20 मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। डेविड वॉर्नर, एश्टन एगर और मार्कस स्टोइनिस पहले से ही चोटिल हैं, जबकि तेज गेंदबाज पैट कमिंस को आराम दिया गया है।


Cricket Scorecard

Advertisement