Starc With His Wife Alyssa Healy (Starc With His Wife Alyssa Healy)
अपनी पत्नी एलिसा हिली के साथ वक्त बिताने के लिए आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज से पहले एक सप्ताह तक महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) विलेज में ट्रेनिंग करेंगे। हिली इस समय जारी डब्ल्यूबीबीएल में सिडनी सिक्सर्स का प्रतिनिधित्व कर रही हैं।
न्यू साउथ वेल्स में बीते सप्ताह में कोविड-19 का एक भी मामला न आने के कारण क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने डब्ल्यूबीबीएल में खिलाड़ियों को स्वतंत्रता देने का फैसला किया है जिसके कारण ही स्टार्क विलेज में अपनी पत्नी के साथ समय बिता सकेंगे।
पिछले सप्ताह सिडनी में एक भी कोविड मामला न आने के कारण डब्ल्यूबीबीएल विलेज में नियमों में थोड़ी ढील दे दी गई है। इसी कारण खिलाड़ी बाहर जाकर खाना ला सकती हैं, कॉफी बीच, गोल्फ ट्रिप्स पर जा सकती हैं।