इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे एशेज टेस्ट के चौथे दिन मिचेल स्टार्क ने एक ऐसा कैच पकड़ा जिसे लेकर काफी बवाल मच रहा है। ये कैच बेन डकेट का था जिसे स्टार्क ने पूरा कर लिया था और ऑस्ट्रेलिया ने जश्न मनाना भी शुरू कर दिया था लेकिन इसके बाद जब थर्ड अंपायर पिक्चर में आए तो एकदम से सबकुछ बदल गया।
स्टार्क के कैच को अवैध मानते हुए थर्ड अंपायर ने डकेट को नॉटआउट दे दिया। थर्ड अंपायर का ये फैसला देखकर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को यकीन ही नहीं हुआ और वो दिन का खेल खत्म होने के बाद भी मैदानी अंपायर्स से बहस करते दिखे। ये घटना चौथे दिन के सेकेंड लास्ट ओवर में देखने को मिली जब कैमरुन ग्रीन की गेंद पर डकेट ने फाइन लेग की तरफ रैंप शॉट खेला लेकिन उनके इस शॉट में दूरी नहीं थी और फाइन लेग पर खड़े मिचेल स्टार्क ने शानदार कैच लपक लिया। डकेट ने तो निराशा वाली मुद्रा में पवेलियन की तरफ चलना भी शुरू कर दिया था लेकिन फिर इसे रिव्यू किया गया और नो बॉल के साथ-साथ कैच को भी चैक किया गया।
इस समय स्टार्क के इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि स्टार्क ने कैच तो पकड़ लिया था लेकिन बाद में उनका कंट्रोल खो गया और गेंद का संपर्क जमीन से हो गया। इसी वजह से थर्ड अंपायर ने बेन डकेट को नॉट आउट करार दे दिया। ज्यादातर फैंस का मानना है कि स्टार्क के इस कैच को वैध माना जाना चाहिए था लेकिन एमसीसी का नियम भी कुछ और ही कहता है। इस कैच को देखने के बाद एमसीसी ने भी ये बताया है कि क्यों बेन डकेट को नॉटआउट दिया गया।
Well then...
— England Cricket (@englandcricket) July 1, 2023
What do we think of this one?
Cleary grounded #EnglandCricket | #Ashes pic.twitter.com/bPHQbw81dl