कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) के शानदार अर्धशतक के दम पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शनिवार (3 मई) को वॉर्सेस्टर में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में इंग्लैंड को 4 विकेट से हरा दिया। भारत ने भले ही सीरीज गंवा दी, लेकिन इस मुकाबले में उसे मनोबल बढ़ाने वाली शानदार जीत मिली।
पहले दो मुकाबलो में अर्धशतक ठोकने वली मिताली ने तीसरे वनडे में 86 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौकों की मदद से नाबाद 75 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन
मिताली महिला इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में इंग्लैंड की चार्लोट एडवर्ड्स (Charlotte Edwards) को पछाड़कर पहले स्थान पर पहुंच गई हैं। इस मैच के बाद मिताली के 10337 इंटरनेशनल रन हो गए हैं। जबकि एडवर्ड्स ने अपने इंटरनेशनल करियर में 10273 रन बनाए थे।