भारतीय महिला क्रिकेट की सचिन तेंदुलकर कही जाने वाली महान बल्लेबाज़ मिताली राज एक बार फिर से लाइमलाइट में हैं और लाइमलाइट में हों भी क्यों ना भाई, उनकी बायोपिक जो आ रही है। जी हां, एक्ट्रेस तापसी पन्नू जो शाबाश मिठू में मिताली राज की भूमिका निभा रही हैं, एक बार फिर से बॉलीवुड को हिलाने के लिए तैयार हैं।
तापसी करो फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक माना जाता है और वो भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज की बायोपिक 'शाबाश मिठू' में नजर आ रही हैं। मिताली की बायोपिक का ट्रेलर भी रिलीज़ हो चुका है और अब फैंस 25 जुलाई का इंतज़ार कर रहे हैं क्योंकि शाबाश मिठू इसी तारीख को रिलीज़ होने वाली है।
इस फिल्म के ट्रेलर को फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है और कई फैंस का तो ये भी मानना है कि मिताली के संघर्ष पर बनी ये कहानी एमएस धोनी की बायोपिक को भी पछाड़ सकती है। इस फिल्म के ट्रेलर में देखा जा सकता है कि मिताली ने किस तरह से अपने बचपन में संघर्ष शुरू किया और क्रिकेटर बनने तक उन्हें कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा।