Mithali Raj cautions India despite 'home' advantage in WWC semis ()
डर्बी, 19 जुलाई (CRICKETNMORE)| काउंटी ग्राउंड पर अपने चार लीग मैच खेलने के बाद भारतीय टीम की कप्तान मिताली राज ने बुधवार को अपनी साथियों से कहा कि दूसरे सेमीफाइनल में वर्ल्ड चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वे इसे घरेलू मैदान मानकर इस मैच को हल्के में न ले। महिला वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से गुरुवार को काउंडी ग्राउंड पर ही होगा। इस मैदान पर भारत ने अब तक अपने सभी चार मैच जीते हैं।
मिताली ने साथ ही टीम से कहा कि वह मुश्किल मैच में स्थिति के हिसाब से खेलें।
मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में मिताली ने कहा, "हमने ग्रुप दौर में इस मैदान पर चार मैच खेले हैं। इसलिए हम यहां कि परिस्थति से वाकिफ हैं। इसका हमें फायदा मिल सकता है।"