WORLD RECORD: मिताली राज ने रचा इतिहास,ऐसा कमाल करने वाली दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर बनी
हेमिल्टन, 1 फरवरी (CRICKETNMORE)| भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज वनडे में 200 मैच खेलने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं। 36 वर्षीय मिताली ने यहां सेडन पार्क क्रिकेट ग्राउंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे...
हेमिल्टन, 1 फरवरी (CRICKETNMORE)| भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज वनडे में 200 मैच खेलने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं। 36 वर्षीय मिताली ने यहां सेडन पार्क क्रिकेट ग्राउंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में अपने करियर का 200वां मैच पूरा किया। मिताली हालांकि अपने 200वें मैच में 28 गेंदों पर नौ रन ही बना सकीं।
बतौर कप्तान उनका यह 123वां वनडे मैच था। उनके नाम वनडे में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी है। उन्होंने वनडे में अब तक 6622 रन बनाए हैं।
Trending
आईसीसी वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय टीम ने 25 जून 1999 से अब तक 213 मैच खेले हैं और मिताली केवल 13 मैचों में ही टीम का हिस्सा नहीं बन पाई हैं। मिताली ने 200 वनडे मैचों में अब तक सात शतक और 52 अर्धशतक बनाए हैं।
मिताली ने जून 1999 में आयरलैंड के खिलाफ मैच से 16 साल की उम्र में वनडे में पदार्पण किया था। उन्होंने उस दौरे पर नाबाद 114 रन की पारी खेली थी और वह वनडे में शतक बनाने वाली सबसे युवा खिलाड़ी बनी थीं। उन्होंने पिछले साल ही अप्रैल में इंग्लैंड की पूर्व कप्तान चार्लोट एडवर्डस के 191 मैचों के वल्र्ड रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा था।
First to feature in 200 matches:
— Sampath Bandarupalli (@SampathStats) February 1, 2019
In ODI cricket - Allan Border (1990)
In Test cricket - Sachin Tendulkar (2013)
In Women's ODIs - MITHALI RAJ (Today) #NZWvINDW