Advertisement

वनडे के इस बड़े रिकॉर्ड में एमएस धोनी और विराट कोहली से भी आगे हैं मिताली राज

भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम के बीच खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 2 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने ऑस्ट्रेलिया टीम के विजयी रथ को भी रोका जिसमें ऑस्ट्रेलिया की महिला

Advertisement
Mithali Raj has better batting average than MS Dhoni and Virat Kohli in successful run chase
Mithali Raj has better batting average than MS Dhoni and Virat Kohli in successful run chase (Image Source: Google)
Shubham Shah
By Shubham Shah
Sep 27, 2021 • 12:29 PM

भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम के बीच खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 2 विकेट से हरा दिया।

Shubham Shah
By Shubham Shah
September 27, 2021 • 12:29 PM

इसी के साथ भारत ने ऑस्ट्रेलिया टीम के विजयी रथ को भी रोका जिसमें ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने लगातार 26 वनडे जीतने का रिकॉर्ड बनाया था।

Trending

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 264 रन बनाए। भारत की महिला टीम ने इस लक्ष्य को 49.3 ओवरों में ही 8 विकेट के नुकसान पर 266 रन बनाकर हासिल कर लिया। इस मुकाबले में टीम की कप्तान मिताली राज ने केवल 16 रन बनाए लेकिन इन रनों के साथ भी उन्होंने भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और वर्तमान कप्तान कोहली को भी एक खास रिकॉर्ड भी पीछे छोड़ा है।

सफल तरीके से लक्ष्य का पीछा करते हुए मिताली राज का औसत 106 हैं  और इस दौरान उन्होंने 68 मैचों की 54 पारियों में 2127 रन बनाएं है। महेंद्र सिंह धोनी के आंकड़े की बात करे तो धोनी ने 116 मैचों की 75 पारियों में 102.71 की औसत से 2876 रन बनाए हैं। इन दोनों के अलावा अगर बात करें विराट कोहली की तो उन्होंने सफल रन चेज में करीब 96 का औसत बरकरार रखा है और 89 मैचों की 86 पारियों में उनके नाम 5388 रन बनाने का कारनामा है। इस हिसाब से सफल रन चेज में औसत के मामले में मिताली राज भारत के पूर्व कप्तान और वर्तमान कप्तान विराट कोहली से भी आगे हैं।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

कल मिताली राज का बतौर कप्तान 143 वां वनडे मुकाबला था। उन कप्तानी में भारत ने 85 मैच जीते हैं, 55 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है और तीन बार मैच बेनतीजा रहा है।

Advertisement

Advertisement