Mithali Raj has better batting average than MS Dhoni and Virat Kohli in successful run chase (Image Source: Google)
भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम के बीच खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 2 विकेट से हरा दिया।
इसी के साथ भारत ने ऑस्ट्रेलिया टीम के विजयी रथ को भी रोका जिसमें ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने लगातार 26 वनडे जीतने का रिकॉर्ड बनाया था।
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 264 रन बनाए। भारत की महिला टीम ने इस लक्ष्य को 49.3 ओवरों में ही 8 विकेट के नुकसान पर 266 रन बनाकर हासिल कर लिया। इस मुकाबले में टीम की कप्तान मिताली राज ने केवल 16 रन बनाए लेकिन इन रनों के साथ भी उन्होंने भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और वर्तमान कप्तान कोहली को भी एक खास रिकॉर्ड भी पीछे छोड़ा है।