न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारत की महिला टीम घोषित, मिताली राज को लेकर लिया गया ऐसा फैसला
21 दिसंबर। न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारत की महिला टीम की घोषणा हो गई है। महान मिताली राज को टी20 टीम में फिर से शामिल कर लिया गया है। टी-20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर करेंगी तो वहीं वेदा कृष्णमूर्ति
21 दिसंबर। न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारत की महिला टीम की घोषणा हो गई है। महान मिताली राज को टी20 टीम में फिर से शामिल कर लिया गया है।
टी-20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर करेंगी तो वहीं वेदा कृष्णमूर्ति को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। वेदा कृष्णमूर्ति की जगह टीम में प्रिया पुणिया को शामिल किया गया है।
Trending
वहीं वनडे में मिताली राज कप्तानी का जिम्मा संभालेंगी। गौरतलब है कि रमेश पवार के साथ अनबन के बाद भारतीय महिला टीम के कोच में भी बदलाव हुए हैं।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर डब्लू वी रमन को रमेश पवार की जगह नया कोच नियुक्त किया गया है। भारतीय महिला टीम का न्यूजीलैंड दौरा 24 जनवरी से शुरू होगा। भारतीय महिला टीम न्यूजीलैंड दौरे पर 3 वनडे और 3 टी-20 मैच खेलेगी।
वनडे टीम:
मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर, जेमिमा रॉड्रिग्स, स्मृति मंडना, पुणम राउत, दीप्ति शर्मा, तान्या भाटिया, डी हेमलता, मोना महेशराम, एकता बिष्ट, पुणम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, झुलन गोस्वामी, मानसी जोशी और शिखा पांडे
टी 20 टीम:
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंडना, मिथाली राज, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्स, अनुजा पाटिल, डी हेमलता, मानसी जोशी, शिखा पांडे, तान्या भाटिया, पूनम यादव, एकता बिष्ट, राधा यादव, अरुंधती रेड्डी और प्रिया पुणिया