Mithali Raj (Google Search)
13 नवंबर,(CRICKETNMORE)। महिला वर्ल्ड टी-20 मुकाबले में चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने नॉकआउट में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली। मैन ऑफ द मैच रही मिताली राज ने 47 गेंदों ने 7 चौकों की मदद से 56 रन की पारी खेली।
इस शानदार अर्धशतक से मिताली राज ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में हिटमैन रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है।
रोहित ने अब तक खेले गए 87 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 33.43 की औसत से 2207 रन बनाए हैं। जिसमें 4 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं मिताली ने 84 मैचों में 37.20 की औसत से 2232 रन बनाए हैं।