मिताली राज ने रचा इतिहास,सबसे ज्यादा रन बनाने में रोहित शर्मा को छोड़ा पीछे
13 नवंबर,(CRICKETNMORE)। महिला वर्ल्ड टी-20 मुकाबले में चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने नॉकआउट में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली। मैन ऑफ द मैच रही मिताली राज ने 47 गेंदों ने 7 चौकों
13 नवंबर,(CRICKETNMORE)। महिला वर्ल्ड टी-20 मुकाबले में चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने नॉकआउट में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली। मैन ऑफ द मैच रही मिताली राज ने 47 गेंदों ने 7 चौकों की मदद से 56 रन की पारी खेली।
इस शानदार अर्धशतक से मिताली राज ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में हिटमैन रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है।
Trending
रोहित ने अब तक खेले गए 87 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 33.43 की औसत से 2207 रन बनाए हैं। जिसमें 4 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं मिताली ने 84 मैचों में 37.20 की औसत से 2232 रन बनाए हैं।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम का अगला मुकाबला गुरुवार (15 नवंबर) को आयरलैंड के खिलाफ होगा।