Kolkata Knight Riders (BCCI)
कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजी कोच काइल मिल्स ने कहा है कि टीम के पास युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है जो उनके लिए आईपीएल के आने वाले 13वें सीजन के लिहाज से मददगार साबित होगा। न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज मिल्स क्वारंटीन खत्म होने के बाद टीम से जुड़ गए हैं।
अपने पहले दिन मिल्स टीम के सहायक गेंदबाजी कोच ओमकार साल्वी और टीम के सहायक कोच अभिषेक नायर के बात करते हुए देखे गए।
मिल्स ने फ्रेंचाइजी की आधिकारिक वेबसाइट से कहा, "कुछ चीजों के लकेर यह अच्छा लग रहा है। मैं क्वारंटीन से बाहर हूं। कमरे से बाहर आना और टीम के साथ जुड़ना मेरे लिए अच्छा है। मैंने टीम के काफी सारे मैच बीते कुछ वर्षों में यूट्यूब पर देखे हैं और नीलामी भी देखी है।"