Advertisement

VIDEO: मोईन अली ने किया 'दोस्त' रवींद्र जडेजा का शिकार, सीधी गेंद पर किया बोल्ड

England vs India: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर आ चुका है। मैच के चौथे दिन पिच पर असमान उछाल देखी गई थी वहीं स्पिन गेंदबाजों को भी मदद मिली थी।

Advertisement
Cricket Image for Moeen Ali Clean Bowled Ravindra Jadeja Watch Video
Cricket Image for Moeen Ali Clean Bowled Ravindra Jadeja Watch Video (Image Source: Twitter)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Aug 16, 2021 • 02:33 PM

England vs India: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर आ चुका है। मैच के चौथे दिन पिच पर असमान उछाल देखी गई थी वहीं स्पिन गेंदबाजों को भी मदद मिली थी। टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा मोईन अली की गेंद को पढ़ने में पूरी तरह से नाकामयाब हुए और क्लीन बोल्ड हो गए।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
August 16, 2021 • 02:33 PM

80 वें ओवर की पहली गेंद पर मोईन अली ने जडेजा को बोल्ड किया था। पिच पर गेंदबाजों को असमान उछाल मिल रही थी। शायद यही बात जडेजा के दिमाग मे हो यही वजह से कि मोईन अली की सीधी गेंद को वो नहीं पढ़ सके। बोल्ड होने के बाद जडेजा काफी निराश होकर पवेलियन लौटे थे। मालूम हो कि मोईन अली और जडेजा दोनों ही आईपीएल में CSK के लिए खेलते हैं और दोनों के बीच काफी अच्छी बॉडिंग है। 

Trending

टेस्ट मैच के पांचवे दिन यानी आज रवींद्र जडेजा भारत की गेंदबाजी के दौरान बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। पिछले चार दिनों में इस पिच पर बने रफ का गेंदबाजी के दौरान जडेजा उपयोग करेंगे इस बात में शायद ही किसी को शक हो। बता दें कि चौथे दिन का खेल खत्म होने पर टीम इंडिया का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 181 रन हो गया है। 

टीम इंडिया की बढ़त 154 रनों की हो गई है। फिलहाल विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 14 और इशांत शर्मा 4 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में मार्क वुड ने 3 और मोईन अली ने 2 विकेट लिया है। भारत के लिए अंजिक्य रहाणे ने दूसरी पारी में सर्वाधिक 61 रनों की पारी खेली।

Advertisement

Advertisement