आईपीएल 2022 के 62वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया लेकिन एक बार फिर से माही की टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिली और डेवोन कॉनवे सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि, इसके बाद बल्लेबाज़ी के लिए आए मोईन अली और उन्होंने कुछ ऐसे शॉट खेले जिनको देखकर गुजरात के खेमे में खलबली मच गई।
अली ने आउट होने से पहले बेशक 17 गेंदों में 21 रन ही बनाए लेकिन इन 17 रनों में वो मूमेंटम था जो सीएसके को पावरप्ले खत्म होने तक चाहिए था। हार्दिक पांड्या ने पावरप्ले के आखिरी ओवर की जिम्मेदारी राशिद खान को दी लेकिन इस ओवर में राशिद ने विकेट तो क्या लेना था वो 17 रन लुटवा गए।
मोईन अली ने इस ओवर में राशिद खान को दिन में तारे दिखाने का काम किया और लगातार दो छक्के लगाकर उनके होश उड़ा दिए। सीएसके की पारी के इस छठे ओवर से पहले 30 रन थे लेकिन ये ओवर खत्म होते-होते टीम का स्कोर 47 तक पहुंच गया। हालांकि, राशिद खान की कुटाई करने के बावजूद मोईन अली एक बार फिर बल्ले से बड़ी पारी नहीं खेल पाए।