मेलबर्न में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के 20वें मैच में एक और उलटफेर देखने को मिला जब आयरलैंड ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत इंग्लैंड को 5 रन से हरा दिया।आयरलैंड की इस जीत से ग्रुप एक पूरी तरह से खुल चुका है। इस मैच में आयरलैंड के कप्तान एवं ओपनर एंडी बालबिर्नी (62) ने शानदार अर्धशतक लगाया और अपनी टीम को 157 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और एक समय तो ऐसा लगा कि आयरलैंड ये मैच आसानी से जीत सकता है लेकिन तभी मोईन अली ने बारिश के आने से पहले कुछ ताबड़तोड़ शॉट खेले और इंग्लिश टीम को मैच में वापस ला खड़ा किया। हालांकि, जब 14.3 ओवर के बाद फिर से बारिश आई तो इंग्लैंड की टीम पांच विकेट पर 105 रन बना पाई थी और वो डकवर्थ लुईस नियम के तहत 5 रन पीछे थे। ऐसे में जब बारिश आने के कारण खेल संभव नहीं हो पाया तो आयरलैंड मुकाबले में पांच रन से विजेता बन गया।
इस मैच में बेशक इंग्लैंड हार गया लेकिन मैच के नतीजे से परे मोईन अली ने एक ऐसा शॉट खेला जिसने फैंस को विराट कोहली के उस छक्के की याद दिला दी जो उन्होंने हारिस ऱउफ के खिलाफ लगाया था। ये छक्का 14वें ओवर की पहली गेंद पर गेरेथ डेलानी को लगा जिनकी गेंद को मोईन अली ने लॉन्ग ऑन के ऊपर से छक्के के लिए भेज दिया।