Advertisement

VIDEO: मोईन अली ने मारा विराट जैसा छक्का, देखकर मिलेगा आंखों को सुकून

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में विराट कोहली ने जो सीधा छक्का हारिस रउफ को लगाया था, कुछ वैसा ही शॉट मोईन अली ने भी आयरलैंड के खिलाफ लगाया।

Advertisement
Cricket Image for VIDEO: मोईन अली ने मारा विराट जैसा छक्का, देखकर मिलेगा आंखों को सुकून
Cricket Image for VIDEO: मोईन अली ने मारा विराट जैसा छक्का, देखकर मिलेगा आंखों को सुकून (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Oct 26, 2022 • 03:49 PM

मेलबर्न में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के 20वें मैच में एक और उलटफेर देखने को मिला जब आयरलैंड ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत इंग्लैंड को 5 रन से हरा दिया।आयरलैंड की इस जीत से ग्रुप एक पूरी तरह से खुल चुका है। इस मैच में आयरलैंड के कप्तान एवं ओपनर एंडी बालबिर्नी (62) ने शानदार अर्धशतक लगाया और अपनी टीम को 157 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
October 26, 2022 • 03:49 PM

इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और एक समय तो ऐसा लगा कि आयरलैंड ये मैच आसानी से जीत सकता है लेकिन तभी मोईन अली ने बारिश के आने से पहले कुछ ताबड़तोड़ शॉट खेले और इंग्लिश टीम को मैच में वापस ला खड़ा किया। हालांकि, जब 14.3 ओवर के बाद फिर से बारिश आई तो इंग्लैंड की टीम पांच विकेट पर 105 रन बना पाई थी और वो डकवर्थ लुईस नियम के तहत 5 रन पीछे थे। ऐसे में जब बारिश आने के कारण खेल संभव नहीं हो पाया तो आयरलैंड मुकाबले में पांच रन से विजेता बन गया। 

Trending

इस मैच में बेशक इंग्लैंड हार गया लेकिन मैच के नतीजे से परे मोईन अली ने एक ऐसा शॉट खेला जिसने फैंस को विराट कोहली के उस छक्के की याद दिला दी जो उन्होंने हारिस ऱउफ के खिलाफ लगाया था। ये छक्का 14वें ओवर की पहली गेंद पर गेरेथ डेलानी को लगा जिनकी गेंद को मोईन अली ने लॉन्ग ऑन के ऊपर से छक्के के लिए भेज दिया।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

Also Read: Today Live Match Scorecard

ये छक्का कुछ-कुछ विराट कोहली के उस छक्के से मिलता था जैसा उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में हारिस रउफ की गेंद पर बिल्कुल सीधा लगाया था। मोईन का ये छक्का फैंस को बहुत पसंद आ रहा है यहां तक कि कमेंटेटर्स को भी ये छक्का देखकर विराट की याद आ गई।

Advertisement

Advertisement