England vs India: इंग्लैंड की बड़ी चाल, भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले मोइन अली को किया टीम में शामिल
भारत के खिलाफ 12 अगस्त से लॉर्ड्स में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने ऑलराउंडर मोइन अली (Moeen Ali) को टीम में शामिल किया है। मोइन मंगलवार (10 अगस्त) को टीम के साथ जुड़ जाएंगे। बता दें
भारत के खिलाफ 12 अगस्त से लॉर्ड्स में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने ऑलराउंडर मोइन अली (Moeen Ali) को टीम में शामिल किया है। मोइन मंगलवार (10 अगस्त) को टीम के साथ जुड़ जाएंगे। बता दें कि ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और क्रिस वोक्स इस सीरीज में इंग्लैंड टीम का हिस्सा नहीं हैं।
इंग्लैंड ने नॉटिंघम में खेले गए पहले टेस्ट में किसी प्रमुख स्पिनर को जगह नहीं दी थी। पहला टेस्ट बारिश के कारण ड्रॉ पर खत्म हुआ।
Trending
मोइन ने पिछले 23 महीनों में सिर्फ एक फर्स्ट क्लास मैच खेला है, लेकिन लिमिटेड ओवर क्रिकेट में वह शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। मोइन फिलहाल द हंर्डेड में बर्मिंघम फीनिक्स के लिए खेल रहे हैं। मोइन ने सोमवार को 23 गेंदों में तूफानी अर्धशतक भी ठोका और उनकी कप्तानी में बर्मिंघम की टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है।
मोइन ने इस साल फरवरी में भारत के खिलाफ चेन्नई में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था और शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 विकेट चटकाए थे। लेकिन इंग्लैंड की रोटेशऩ पॉलिसी के कारण वह सीरीज के बाकी मैचों से बाहर हो गए थे।
2019 एशेस सीरीज के बाद मोइन का यह इंग्लैंड की सरजमीं पर पहला टेस्ट मैच होगा। उन्होंने अब तक खेले गए 61 टेस्ट मैच में 36.24 की औसत से 189 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा बल्लेबाजी में 2831 रन बनाए हैं, जिसमें बेस्ट स्कोर नाबाद 155 रन है।