Moeen Ali recalled to England squad for second Test vs India (Image Source: AFP)
भारत के खिलाफ 12 अगस्त से लॉर्ड्स में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने ऑलराउंडर मोइन अली (Moeen Ali) को टीम में शामिल किया है। मोइन मंगलवार (10 अगस्त) को टीम के साथ जुड़ जाएंगे। बता दें कि ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और क्रिस वोक्स इस सीरीज में इंग्लैंड टीम का हिस्सा नहीं हैं।
इंग्लैंड ने नॉटिंघम में खेले गए पहले टेस्ट में किसी प्रमुख स्पिनर को जगह नहीं दी थी। पहला टेस्ट बारिश के कारण ड्रॉ पर खत्म हुआ।
मोइन ने पिछले 23 महीनों में सिर्फ एक फर्स्ट क्लास मैच खेला है, लेकिन लिमिटेड ओवर क्रिकेट में वह शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। मोइन फिलहाल द हंर्डेड में बर्मिंघम फीनिक्स के लिए खेल रहे हैं। मोइन ने सोमवार को 23 गेंदों में तूफानी अर्धशतक भी ठोका और उनकी कप्तानी में बर्मिंघम की टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है।