Advertisement

W,W,W: चमक रहा है धोनी का तुरुप का इक्का, IPL से पहले BPL में मोईन अली ने बैट और बॉल से मचाया धमाल

मोईन अली आईपीएल 2024 के शुरू होने से पहले बांग्लादेश प्रीमियर लीग में धमाल मचा रहे हैं। उन्होंने चट्टोग्राम वाइकिंग्स के खिलाफ अर्धशतक जड़ने के बाद हैट्रिक हासिल की है।

Advertisement
W,W,W: चमक रहा है धोनी का तुरुप का इक्का, IPL से पहले BPL में मोईन अली ने बैट और बॉल से मचाया धमाल
W,W,W: चमक रहा है धोनी का तुरुप का इक्का, IPL से पहले BPL में मोईन अली ने बैट और बॉल से मचाया धमाल (Moeen Ali)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Feb 13, 2024 • 05:54 PM

Moeen Ali Hat-Trick in Bangladesh Premier League : बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2024 (Bangladesh Premier League 2024) का 29वां मुकाबला कोमिला विक्टोरियंस और चट्टोग्राम वाइकिंग्स के बीच मंगलवार, 13 फरवरी को जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला गया था जिसे कोमिला विक्टोरियंस की टीम ने विल जैक्स (Will Jacks) के धमाकेदार शतक और मोईन अली (Mooen Ali) के गजब ऑलराउंडर प्रदर्शन के दम पर 73 रनों के बड़े अंतर से जीतकर अपने नाम कर लिया।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
February 13, 2024 • 05:54 PM

आईपीएल से पहले चमका धोनी का तुरुप का इक्का

Trending

इस मैच में धोनी के खास खिलाड़ी या कहें आईपीएल में माही का तुरुप का इक्का माने जाने वाले मोईन अली ने बैट और बॉल दोनों से ही कहर ढा दिया। मोईन ने पहले महज 24 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा जिसके दौरान उन्होंने 2 चौके और 5 छक्के की मदद से 53 रनों की तूफानी पारी खेली। मोईन यहां पर ही नहीं रुके और इसके बाद फिर उन्होंने गेंदबाजी से भी तहलका मचा दिया।

मोईन अली ने चटकाई हैट्रिक

मोईन अली ने बैट से विपक्षी खेमे में हड़कंप मचाने के बाद गेंद से भी जादू बिखेरा। उन्होंने चट्टोग्राम के खिलाफ 3.3 ओवर गेंदबाजी करके महज 23 रन दिए और 4 विकेट चटका डाले। खास बात ये है कि इस दौरान उन्होंने एक के बाद एक विपक्षी टीम के तीन बल्लेबाज़ों को आउट करके पवेलियन का रास्ता भी दिखाया और हैट्रिक भी हासिल की। ये घटना 17वें ओवर में घटी, जब उन्होंने चट्टोग्राम के आखिरी तीन खिलाड़ियों को एक के बाद एक आउट किया।

आईपीएल में भी कैसा है मोईन अली का प्रदर्शन

Also Read: Live Score

बात करें अगर आईपीएल में मोईन अली के प्रदर्शन की तो सुपर किंग्स का हिस्सा बनने के बाद उन्होंने सभी को काफी प्रभावित किया है। अब तक वो 59 आईपीएल मैच खेल चुके हैं जिसके दौरान उन्होंने 143 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 1034 रन बनाए हैं। इतना ही नहीं, मोईन के नाम आईपीएल में 33 विकेट भी दर्ज हैं। ऐसे में अब ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि आईपीएल के आगामी सीजन में मोईन अपनी मौजूदा फॉर्म बरकरार रख पाते हैं या नहीं।

Advertisement

Advertisement