Moeen Ali Hat-Trick in Bangladesh Premier League : बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2024 (Bangladesh Premier League 2024) का 29वां मुकाबला कोमिला विक्टोरियंस और चट्टोग्राम वाइकिंग्स के बीच मंगलवार, 13 फरवरी को जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला गया था जिसे कोमिला विक्टोरियंस की टीम ने विल जैक्स (Will Jacks) के धमाकेदार शतक और मोईन अली (Mooen Ali) के गजब ऑलराउंडर प्रदर्शन के दम पर 73 रनों के बड़े अंतर से जीतकर अपने नाम कर लिया।
आईपीएल से पहले चमका धोनी का तुरुप का इक्का
इस मैच में धोनी के खास खिलाड़ी या कहें आईपीएल में माही का तुरुप का इक्का माने जाने वाले मोईन अली ने बैट और बॉल दोनों से ही कहर ढा दिया। मोईन ने पहले महज 24 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा जिसके दौरान उन्होंने 2 चौके और 5 छक्के की मदद से 53 रनों की तूफानी पारी खेली। मोईन यहां पर ही नहीं रुके और इसके बाद फिर उन्होंने गेंदबाजी से भी तहलका मचा दिया।
53* off 24! Moeen Ali's blistering knock with 5 sixes, 2 fours!
— FanCode (@FanCode) February 13, 2024
.
.#BPL2024 #BPLonFanCode pic.twitter.com/yyBG1nvDDr