ENG V NZ: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे मुकाबले में मोईन अली से बड़ी चूक हो गई है। हुआ यूं कि आदिल रशीद द्वारा फेंके जा रहे 10वें ओवर की पांचवी गेंद पर ग्लेन फिलिप्स पूरी तरह से गच्चा खा गए। आदिल रशीद ने बल्लेबाज के नजदीक गेंद फेंकी फिलिप्स ने लॉफ्टेड शॉट खेलते हुए कवर पॉइंट के ऊपर से गेंद को मारने की कोशिश की। फील्डर मोईन अली अपन बांए दौड़ते हुए आए और कैच पकड़ने के लिए पोजिशिन ले ली।
यहां मोईन अली से गलती हो गई। मोईन अली के हाथ ही बंद नहीं हुए और गेंद उनके हाथ से छटक गई। गेंद मोईन अली की छाती से टकराकर जमीन पर गिर गई। मोईन अली ने शायद ही कभी अपने क्रिकेटिंग करियर में इससे ज्यादा आसान कैच छोड़ो होगा।
वहीं अगर मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था। करो या मरो मुकाबले में इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी रही और पहले विकेट के लिए जोस बटलर और एलेक्स हेल्स ने 81 रनों का साझेदारी की। एलेक्स हेल्स 40 गेंदों पर 52 रन बनाकर आउट हुए।