पाकिस्तान सुपर लीग 2024 के दूसरे मुकाबले में राइली रूसो की कप्तानी वाली क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने बाबर आज़म की कप्तानी वाली पेशावर ज़ाल्मी को 16 रन से हराकर जीत हासिल कर ली। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ग्लैडिएटर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 205 रन बनाए लेकिन जवाब में ज़ाल्मी की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 190 रन ही बना पाई और बाबर की टीम को 16 रन से हार का सामना करना पड़ा।
इस मैच में बाबर ने 42 गेंदों में 68 रनों की तूफानी पारी खेली लेकिन उनकी ये पारी टीम को जिताने में नाकाफी साबित हुई। इस मैच के दौरान फैंस को कई मज़ेदार पल भी देखने को मिले और उन्हीं में से एक मज़ेदार पल तब आया जब ग्लैडिएटर्स के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर गेंदबाज़ी कर रहे थे और सामने पेशावर जाल्मी के कप्तान बाबर आजम बल्लेबाजी कर रहे थे।
ये घटना पेशावर जाल्मी के रन चेज के तीसरे ओवर में घटित हुई जब आमिर ने बाबर को शॉर्ट-पिच गेंद फेंकी। आमिर का ये बाउंसर इतना तेज़ था कि बाबर के बल्ला लगाने से पहले ही गेंद निकल चुकी थी। इस गेंद के बाद दोनों के बीच कुछ बातचीत हुई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस भी ये जानना चाहते हैं कि आखिर इन दोनों के बीच क्या बात हुई थी, जिसका जवाब खुद आमिर ने मैच के बाद दिया है।
Moment he bhai
— (@zaidi404) February 18, 2024
Babar and Amir pic.twitter.com/bX4eP5hQ7V