Advertisement

WATCH: आमिर का बाउंसर नहीं झेल पाए बाबर, दोनों की बातचीत का वीडियो हुआ वायरल

पाकिस्तान सुपर लीग 2024 का दूसरा मैच क्वेटा ग्लैडिएटर्स और पेशावर ज़ाल्मी के बीच खेला गया जिसमें बाबर आजम की कप्तानी वाली पेशावर ज़ाल्मी को हार का सामना करना पड़ा।

Advertisement
WATCH: आमिर का बाउंसर नहीं झेल पाए बाबर, दोनों की बातचीत का वीडियो हुआ वायरल
WATCH: आमिर का बाउंसर नहीं झेल पाए बाबर, दोनों की बातचीत का वीडियो हुआ वायरल (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Feb 19, 2024 • 01:30 PM

पाकिस्तान सुपर लीग 2024 के दूसरे मुकाबले में राइली रूसो की कप्तानी वाली क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने बाबर आज़म की कप्तानी वाली पेशावर ज़ाल्मी को 16 रन से हराकर जीत हासिल कर ली। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ग्लैडिएटर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 205 रन बनाए लेकिन जवाब में ज़ाल्मी की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 190 रन ही बना पाई और बाबर की टीम को 16 रन से हार का सामना करना पड़ा।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
February 19, 2024 • 01:30 PM

इस मैच में बाबर ने 42 गेंदों में 68 रनों की तूफानी पारी खेली लेकिन उनकी ये पारी टीम को जिताने में नाकाफी साबित हुई। इस मैच के दौरान फैंस को कई मज़ेदार पल भी देखने को मिले और उन्हीं में से एक मज़ेदार पल तब आया जब ग्लैडिएटर्स के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर गेंदबाज़ी कर रहे थे और सामने पेशावर जाल्मी के कप्तान बाबर आजम बल्लेबाजी कर रहे थे।

Trending

ये घटना पेशावर जाल्मी के रन चेज के तीसरे ओवर में घटित हुई जब आमिर ने बाबर को शॉर्ट-पिच गेंद फेंकी। आमिर का ये बाउंसर इतना तेज़ था कि बाबर के बल्ला लगाने से पहले ही गेंद निकल चुकी थी। इस गेंद के बाद दोनों के बीच कुछ बातचीत हुई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस भी ये जानना चाहते हैं कि आखिर इन दोनों के बीच क्या बात हुई थी, जिसका जवाब खुद आमिर ने मैच के बाद दिया है।

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए, आमिर से बाउंसर के बाद बाबर के साथ अपनी बातचीत साझा करने के लिए कहा गया। आमिर ने सवाल का जवाब देते हुए कहा, "आप जिस बातचीत के बारे में जानना चाहते हैं वो बाउंसर के बारे में थी, बाबर ने कहा कि गेंद काफई तेजी से गई और उन्हें ये समझ में नहीं आई। वो एक अच्छे खिलाड़ी हैं लेकिन मेरी भूमिका हमेशा शीर्ष बल्लेबाज के विकेट लेने की रही है।"

Also Read: Live Score

आपको बता दें कि मोहम्मद आमिर ने गेंद के साथ इस मैच में सराहनीय प्रदर्शन किया। एक उच्च स्कोरिंग मुकाबले में चार ओवरों के अपने स्पेल में उन्होंने 29 रन देकर 1 विकेट चटकाया।

Advertisement

Advertisement