OMG: मोहम्मद आमिर ने ये कैच पकड़कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
1 नवंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज के खिलाफ शारजाह में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद आमिर ने एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। 24 वर्षीय तेज गेंदबाज आमिर ने इस टेस्ट के दौरान अपने
1 नवंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज के खिलाफ शारजाह में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद आमिर ने एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। 24 वर्षीय तेज गेंदबाज आमिर ने इस टेस्ट के दौरान अपने टेस्ट करियर में अपना पहला कैच पकड़ा। इसके साथ ही वह पहला कैच पकड़ने के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। आमिर ने ये कारनामा अपने 20वें टेस्ट मैच में किया।
झटका: BCCI ने धोनी की जगह विराट कोहली को बनाया टी-20 कप्तान
आमिर ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ शारजाह में चल रहे तीसरे टेस्ट मैच के दौरान ज़ुल्फ़िकार बाबर की गेंद पर डैरेन ब्रावो का पॉइंट पर पीछे दौड़ते हुए एक बेहतरीन कैच पकड़ा। इसके साथ ही उन्होंने इंग्लैंड के जॉफ़ टुलर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पुलर ने अपने करियर के का पहला कैच 18वें टेस्ट मैच में पकड़ा था।
Trending
यह भी पढ़ें: युवराज सिंह ने बनाया सबसे बेमिसाल रिकॉर्ड, 21 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा
इसके बाद इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के महान गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्राथ और टीम इंडिया के मोहम्मद शमी हैं। जिन्होंने अपना पहला टेस्ट कैच पकड़ने के लिए 16 टेस्ट मैच खेले।
गौरतलब है कि मोहम्मद आमिर को साल 2010 में स्पॉट फिक्सिंग विवाद में फंसने के बाद पांच साल का बैन झेलना पड़ा था। इतने लंबे अंतर के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने वाले आमिर ने अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है।
ब्रेकिंग: भारत के इस महान तेज गेंदबाज की टीम इंडिया में होगी वापसी..
अपना पहला टेस्ट कैच पकड़ने के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी
संख्या खिलाड़ी का नाम पहले कैच के लिए खेले गए टेस्ट मैच
1 मोहम्मद आमिर 20
2 जॉफ़ टुलर 18
3 ग्लैन मैक्ग्राथ 16
4 मोहम्मद शमी 16
5 जॉफ़ डाईमौक 15
6 जिम हिग्स 15
7 क्रेग मैथ्यूज़ 14
8 केन्नी बेंजामिन 13
9 तुफ्टी मान 12
10. जेरोम टेलर 12
Unbelievable build up of Aamir's catch today in the broadcast. We showed Pic 1 few mins before he took that stunner and then had to do Pic 2 pic.twitter.com/nl6ol5L6ok
— Mazher Arshad (@MazherArshad) October 31, 2016