पाकिस्तान सुपर लीग के 17वें मैच में कराची किंग्स ने टॉस जीतकर पेशावर जाल्मी को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। ऐसे में जाल्मी को अपने कप्तान बाबर आज़म से एक अच्छी शुरुआत की उम्मीद थी लेकिन कराची किंग्स के ओपनिंग गेंदबाज मोहम्मद आमिर के इरादे कुछ और ही थे। उन्होंने पहले ही ओवर में ऐसी तूफानी गेंदबाजी कर दी कि कप्तान बाबर आज़म और ओपनर मोहम्मद हारिस बिना खाता खोले ही डगआउट में पहुंच गए।
सबसे पहले आमिर ने मैच की पहली ही गेंद पर मोहम्मद हारिस को एलबीडब्ल्यू आउट किया। आमिर की यॉर्कर पर हारिस पूरी तरह चूक गए और उन्हें आउट होकर पवेलियन जाना पड़ा। इसके बाद इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर बारी आई पेशावर जाल्मी के कप्तान बाबर आज़म की जो तीन गेंदों में बिना खाता खोले ही आउट हो गए।
बाबर आज़म को भी आमिर ने उसी लाइन पर गेंद डाली और ये भी लगभग जड़ में थी जिस पर बाबर पूरी तरह से चूक गए और अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू करार दे दिया। इस तरह आमिर ने पहले ओवर में दो बड़े विकेट लेकर अपनी टीम को मैच में आगे ला खड़ा किया। आमिर यहीं नहीं रूके और अपने दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर पेशावर के युवा बल्लेबाज़ सईम अयूब को भी एक रन पर चलता किया।
Some vintage @iamamirofficial first-over specials to begin the party #SabSitarayHumaray l #HBLPSL8 l #PZvKK pic.twitter.com/XMeYIP7liQ
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) March 1, 2023