X close
X close

VIDEO : मोहम्मद आमिर की आंधी में उड़े बाबर आज़म, खाता भी नहीं खोल सके कप्तान साहब

पेशावर जाल्मी और कराची किंग्स के बीच पाकिस्तान सुपर लीग के एक अहम मैच में आमने-सामने हैं और इस अहम मैच में मोहम्मद आमिर ने कराची को तूफानी शुरुआत दिलाते हुए पहले ही ओवर में दो विकेट निकाल दिए।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav March 01, 2023 • 21:16 PM

पाकिस्तान सुपर लीग के 17वें मैच में कराची किंग्स ने टॉस जीतकर पेशावर जाल्मी को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। ऐसे में जाल्मी को अपने कप्तान बाबर आज़म से एक अच्छी शुरुआत की उम्मीद थी लेकिन कराची किंग्स के ओपनिंग गेंदबाज मोहम्मद आमिर के इरादे कुछ और ही थे। उन्होंने पहले ही ओवर में ऐसी तूफानी गेंदबाजी कर दी कि कप्तान बाबर आज़म और ओपनर मोहम्मद हारिस बिना खाता खोले ही डगआउट में पहुंच गए।

सबसे पहले आमिर ने मैच की पहली ही गेंद पर मोहम्मद हारिस को एलबीडब्ल्यू आउट किया। आमिर की यॉर्कर पर हारिस पूरी तरह चूक गए और उन्हें आउट होकर पवेलियन जाना पड़ा। इसके बाद इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर बारी आई पेशावर जाल्मी के कप्तान बाबर आज़म की जो तीन गेंदों में बिना खाता खोले ही आउट हो गए।

Trending


बाबर आज़म को भी आमिर ने उसी लाइन पर गेंद डाली और ये भी लगभग जड़ में थी जिस पर बाबर पूरी तरह से चूक गए और अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू करार दे दिया। इस तरह आमिर ने पहले ओवर में दो बड़े विकेट लेकर अपनी टीम को मैच में आगे ला खड़ा किया। आमिर यहीं नहीं रूके और अपने दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर पेशावर के युवा बल्लेबाज़ सईम अयूब को भी एक रन पर चलता किया।

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

हालांकि, आमिर के अलावा बाकी गेंदबाज उतने असरदार साबित नहीं हुए जिसके चलते पेशावर की टीम मैच में वापसी करने में सफल रही। पेशावर को मैच में वापस लाने में हसीबुल्लाह खान और रोवमैन पॉवेल ने अहम भूमिका निभाई। हसीबुल्लाह खान ने 29 गेंदों में 50 रनों की तूफानी पारी खेली वहीं, पॉवेल ने भी अपनी बल्लेबाजी से कराची के गेंदबाजों में डर पैदा कर दिया। उन्होंने 34 गेंदों में 64 रन बनाए और अपनी टीम को निर्धारित 20 ओवर में 197 तक पहुंचाया।