Advertisement

आमिर और शादाब की पाकिस्तान टेस्ट टीम में वापसी

लाहौर, 7 दिसम्बर - पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने दक्षिण अफ्रीका के साथ खेले जाने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर और लेग स्पिनर शादाब खान को टीम में शामिल किया है।...

Advertisement
Pakistan tour of South Africa 2018-19
Pakistan tour of South Africa 2018-19 (Image - Google Search)
Cricketnmore Editorial
By Cricketnmore Editorial
Dec 07, 2018 • 10:37 PM

लाहौर, 7 दिसम्बर - पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने दक्षिण अफ्रीका के साथ खेले जाने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर और लेग स्पिनर शादाब खान को टीम में शामिल किया है। क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण अफ्रीका दौरे पर होने वाली इस सीरीज के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान की भी टीम में वापसी हुई है।

Cricketnmore Editorial
By Cricketnmore Editorial
December 07, 2018 • 10:37 PM

रिजवान के टीम में लौटने से कप्तान सरफराज अहमद के अलावा अब टीम में दो विकेटकीपर हो गए हैं। दोनों देशों के बीच 26 दिसंबर से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी। 

पाकिस्तान इस सीरीज में अपने कई चोटिल खिलाड़ियों के साथ उतरने जा रहा है। इनमें मोहम्मद अब्बास भी शामिल हैं। 

चोट के कारण अब्बास को न्यूजीलैंड के साथ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में शामिल नहीं किया गया था। हालांकि ऐसी उम्मीद की जा रही है कि वह दक्षिण अफ्रीका के साथ होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले फिट हो जाएंगे। 

वहीं, बल्लेबाज फखर जमान भी इस समय घुटने की चोट के चलते राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहेबिलिटेशन के दौर से गुजर रहे हैं। जमान के भी सीरीज शुरू होने से पहले तक फिट हो जाने की उम्मीद है। 

टीम : इमाम उल हक, फखर जमान, शान मकसूद, अजहर अली, हैरिस सोहेल, अशद शफीक, बाबर आजम, सरफराज अहमद (कप्तान और विकेटकीपर), मोहम्मद रिजवान, यासिर शाह, शादाब खान, मोहम्मद अब्बास, हसन अली, मोहम्मद आमिर, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी। 

Trending


आईएएनएस

Advertisement

Advertisement