इंटरनेशनल लीग टी-20 2025 के 15वें मुकाबले में मोहम्मद आमिर ने गेंद से तो धमाल मचाया ही लेकिन साथ ही उन्होंने अपने सेलिब्रेशन से भी हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। बुधवार को दुबई में खेले गए मैच में डेजर्ट वाइपर्स के गेंदबाज ने शारजाह वॉरियर्स के खिलाफ विकेट लेने के बाद 'पुष्पा' सेलिब्रेशन किया।
हालांकि, पाकिस्तानी गेंदबाज़ 'पुष्पा' सेलिब्रेशन करने वाले पहले गेंदबाज़ नहीं हैं उनसे पहले डेविड वार्नर, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा और हाल ही में नीतीश कुमार रेड्डी भी ये सेलिब्रेशन कर चुके हैं। जब उनसे इस सेलिब्रेशन के बारे में पूछा गया, तो आमिर ने कहा, "पिछले हफ़्ते, मैंने पुष्पा 2 देखी और हीरो ने ऐसा ही किया। जिसके बाद मैंने आज रात ये सेलिब्रेशन किया।"
मैच की बात करें, तो डेजर्ट वाइपर्स ने टूर्नामेंट के सीजन 3 में जीत की राह पर लौटते हुए शारजाह वॉरियर्स को 10 विकेट से मात दी। डेजर्ट वाइपर्स को जीत के लिए 92 रनों का मामूली सा लक्ष्य मिला था जो उन्होंने फखर जमान के नाबाद 71 रनों की बदौलत 10 ओवर में बिना विकेट गंवाए ही आसानी से हासिल कर लिया।
Wicket no. 3! pic.twitter.com/3vXuEghwye
— Zee Cricket (@ilt20onzee) January 22, 2025