Mohammad Amir (Twitter)
ब्रिस्टल, 13 मई (CRICKETNMORE)| पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर मंगलवार को यहां इंग्लैंड के साथ होने वाले तीसरे वनडे मैच में भी नहीं खेल पाएंगे।
क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, आमिर शनिवार को खेले गए दूसरे वनडे मैच में भी टीम का हिस्सा नहीं थे। टीम अधिकारियों ने कहा था कि आमिर वाइरल इंफेक्शन के कारण मैच में नहीं खेल पाए।
लेकिन अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि आमिर चिकनपाक्स से पीड़ित हैं, इसलिए वह तीसरे वनडे मैच से भी बाहर हो गए हैं। आमिर पहले मैच में टीम का हिस्सा थे।