पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने जबसे इंग्लैंड की नागरिकता के लिए आवेदन किया है तबसे वह सुर्खियों में बने हुए हैं। खबरें थीं कि 29 साल के मोहम्मद आमिर ब्रिटिश नागरिकता मिल जाने के बाद किसी दूसरे देश से क्रिकेट खेल सकते हैं वहीं इसके अलावा उन्होंने ऐसा आईपीएल खेलने के लिए किया है।
इन सब सवालों के बीच अब इस पूरे मामले पर मोहम्मद आमिर ने चुप्पी तोड़ी है। यूट्यूब चैनल पर दिए इंटरव्यू के दौरान आमिर ने इन सवालों का जवाब देते हुए कहा, 'मैंने पाकिस्तान से खेलना छोड़ा है और अब मैं किसी और देश के लिए कभी नहीं खेलूंगा। ये पक्की बात है। मैं किसी भी दूसरे देश को कभी भी रिप्रजेंट नहीं करने वाला हूं।'
मोहम्मद आमिर ने आगे कहा, 'पता नहीं ये सब कहां से बातें आ जाती हैं कि मैं आईपीएल खेलने जा रहा हूं। ऐसा कहीं नहीं लिखा हुआ है और ना ही ऐसा हो रहा है। मेरे पास यूके का कार्ड है क्योंकि मेरी वाइफ वहां की है। आप देख लें पास्ट में ऐसे कितने खिलाड़ी हैं जिनके पास यूके का पासपोर्ट है। मुझे यह समझ नहीं आती कि आमिर पर ही क्यों इतना हल्ला गुल्ला मचा देते हैं।'