Advertisement

W,W,W,W: टी10 में मोहम्मद आमिर का धमाका, 2 ओवर में 7 रन देकर झटके 4 विकेट

मोहम्मद आमिर ने टी10 लीग में चेन्नई ब्रेव्स के खिलाफ 2 ओवर में सिर्फ 7 रन देकर 4 विकेट झटके हैं। आमिर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Advertisement
W,W,W,W: टी10 में मोहम्मद आमिर का धमाका, 2 ओवर में 7 रन देकर झटके 4 विकेट
W,W,W,W: टी10 में मोहम्मद आमिर का धमाका, 2 ओवर में 7 रन देकर झटके 4 विकेट (Mohammad Amir)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Dec 07, 2023 • 12:52 PM

पाकिस्तानी तेज गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं, लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि उनमें क्रिकेट खत्म हो गया। आमिर अभी भी काफी फिट हैं और टी10 लीग (T10 League 2023) में अपनी आग उगलती गेंदबाज़ी के दम पर बल्लेबाज़ों के पसीने छूटा रहे हैं। बीते बुधवार को भी ऐसा ही देखने को मिला। दअसल, चेन्नई ब्रेव्स और न्यू यॉर्क स्ट्राइकर्स के बीच बीते बुधवार को मुकाबला खेला गया था जिसमें पाकिस्तानी तेज गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर चेन्नई ब्रेव्स के बल्लेबाज़ों के काल बन गए।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
December 07, 2023 • 12:52 PM

इस मैच में मोहम्मद आमिर ने बेहद कमाल की गेंदबाज़ी करते हुए अपने 2 ओवर में सिर्फ 7 रन दिये और विपक्षी टीम के टॉप ऑर्डर को पूरी तरह घुटने पर गिरा दिया। आमिर ने अपने पहले ओवर में बिना कोई रन दिये तीन विकेट झटके। दरअसल, इस ओवर में कुल चार विकेट गिरे थे। आमिर ने पहली ही गेंद पर Kobe Herft को रन आउट किया था।

Trending

इस मुकाबले में आमिर अपने पहले ओवर में धमाल मचाने के बाद भी शांत नहीं हुए। वह अपना दूसरा ओवर में 8वें ओवर में करने आए और यहां भी उन्होंने अपनी दूसरी ही गेंद पर जेसन रॉय को बोल्ड कर डाला। इस पूरे मैच में सिर्फ मोहम्मद नबी ही एक ऐसे बल्लेबाज़ थे जिन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाज़ आमिर को कोई चौका मारा। ये भी जान लीजिए कि आमिर ने मुंसे, भानुका राजपक्षे, चरिथ असंलका और और जेसन रॉय को अपना शिकार बनाया था।

Also Read: Live Score

मोहम्मद आमिर के प्रदर्शन के दम पर न्यूयॉर्क की टीम ने चेन्नई ब्रेव्स को 10 ओवर में सिर्फ 75 रन ही स्कोरबोर्ड पर टांगने दिये जिसके जवाब में न्यूयॉर्क की टीम ने सिर्फ 8.3 ओवर में लक्ष्य हासिल करके जीत प्राप्त की। आमिर के प्रदर्शन से ये साफ हो चुका है कि वह अभी भी बेहद फिट और फॉर्म में हैं ऐसे में हो सकता हैं कि वो आगामी समय में दुनियाभर में खेली जा रही किसी और टी20 लीग में
भी खेलते नजर आए।

Advertisement

Advertisement