Virat Kohli 71: पाकिस्तान के दागी क्रिकेटर मोहम्मद आसिफ (Mohammad Asif) ने विराट कोहली के बाबत एक बयान में कहा था, 'देखिए कोहली बॉटम हैंड प्लेयर है। वो फिटनेस की वजह से चल रहा है जो कि उसका साथ दे रही है। जो ही उसका बुरा समय आएगा मेरा नहीं ख्याल है कि वो कभी कमबैक करेगा। बाबर आजम अपर हैंड प्लेयर हैं सचिन तेंदुलकर की तरह।'
आसिफ ने आगे कहा था, 'लोग कहते हैं विराट कोहली सचिन तेंदुलकर से बेहतर हैं। लेकिन, सचिन के वो पास भी नहीं फटकेगा ये मेरे शब्द हैं।' मोहम्मद आसिफ का ये बयान पिछले 3 सालों से सोशल मीडिया पर घूमता रहा है। आसिफ की ही तरह कुछ जानकारों को लगा कि अब शायद विराट कोहली का युग खत्म हो गया है।
लेकिन, इसके एकदम उलट एशिया कप में विराट कोहली का बल्ला गरजा है। अफगानिस्तान जैसी वर्ल्ड क्लास बॉलिंग लाइनअप के सामने विराट कोहली ने अपने इंटरनेशनल करियर का 71वां शतक जड़ा। विराट कोहली ने 61 गेंदों पर नाबाद 122 रनों की पारी खेली। इस विस्फोटक पारी के दौरान विराट कोहली के बल्ले से 12 चौके और 6 छक्के निकले।
Mohammad Asif on Virat Kohli's comparisons with Sachin Tendulkar around three years back, predicted Virat's decline as well. He was something else, really. Unbelievable!pic.twitter.com/OYVfN1RGkH
— Farid Khan(@_FaridKhan) June 20, 2022