टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम की अक्सर तुलना होती है। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ ने विराट और बाबर की तुलना पर बड़ी बात कही है। आसिफ के अनुसार बाबर आजम, सचिन तेंदुलकर के टक्कर के खिलाड़ी हैं वहीं विराट कोहली तो उनके आसपास भी नहीं भटकते हैं।
यूट्यूब चैनल पर दिए इंटरव्यू के दौरान आसिफ ने कहा, 'विराट कोहली बॉटम हैंड प्लेयर है। वो फिटनेस की वजह से चल रहा है। जैसे ही विराट कोहली का बुरा वक्त शुरू होगा मुझे नहीं लगता वो कमबैक कर पाएगा। वहीं अगर आप बाबर आजम को देखें तो वो अपर हैंड से खेलता है सचिन तेंदुलकर की तरह। लोग अभी भी कहते हैं कोहली बेहतर है सचिन से। लेकिन ऐसा नहीं है वो सचिन के पास भी नहीं भटकेगा।'
आसिफ ने आगे कहा, 'जैसा सचिन खेलते हैं वह अपर हैंड था। ये बात टैकनिकली बहुत कम लोगों को पता है चाहे वो कोच हों या टीम के साथ लगा कोई इंसान यह बात आपको नहीं बता सकता है। इसमें कोई शक नहीं कि कोहली के पास भी शॉट हैं लेकिन वो बॉटम हैंड प्लेयर है। ये फर्क है इन दोनों ही खिलाड़ियों में।'