Advertisement

मोहम्मद हफीज को घरेलू क्रिकेट में गेंदबाजी करने की इजाजत

लाहौर, 8 सितम्बर | पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाज मोहम्मद हफीज पर संदिग्ध गेंदबाजी ऐक्शन के चलते अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी से प्रतिबंध लगा हुआ है, लेकिन घरेलू क्रिकेट में उन्हें गेंदबाजी की इजाजत मिल गई है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी)

Advertisement
Mohammad Hafeez cleared to bowl in domestic compet
Mohammad Hafeez cleared to bowl in domestic compet ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 08, 2015 • 12:00 PM

लाहौर, 8 सितम्बर | पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाज मोहम्मद हफीज पर संदिग्ध गेंदबाजी ऐक्शन के चलते अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी से प्रतिबंध लगा हुआ है, लेकिन घरेलू क्रिकेट में उन्हें गेंदबाजी की इजाजत मिल गई है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने इसी वर्ष जुलाई में हफीज पर 12 महीनों का प्रतिबंध लगा दिया, लेकिन हफीज पाकिस्तान के घरेलू टी-20 टूर्नामेंट में लाहौर व्हाइट्स की ओर से गेंदबाजी करते नजर आएंगे।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 08, 2015 • 12:00 PM

वास्तव में हफीज को घरेलू क्रिकेट में विशेष मंजूरी हासिल कर गेंदबाजी की छूट मिली हुई है।

Trending

क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) की आधिकारिक वेबसाइट पर मंगलवार को आईसीसी के एक अधिकारी के हवाले से कहा गया है, "अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में प्रतिबंधित कोई गेंदबाज अपने राष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड की इजाजत से घरेलू क्रिकेट में गेंदबाजी कर सकता है।"

उन्होंने आगे कहा, "इसके पीछे राष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड को गेंदबाज के ऐक्शन में सुधार का निरीक्षण करने का अवसर मुहैया कराना है।"हफीज पर पिछले वर्ष नवंबर में अबु धाबी में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान संदिग्ध गेंदबाजी का आरोप लगा। 

(आईएएनएस)

Advertisement

TAGS
Advertisement