Mohammad hafeez (Twitter)
इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में पाकिस्तान के अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज ने तूफानी पारी खेलकर इतिहास रच दिया। हफीज ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंदों में 4 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 69 रन बनाए।
हफीज ने 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर तेज गेंदबाज साकिब महमूद के खिलाफ बेहतरीन छक्का जड़कर टी-20 इंटरनेशनल में अपने 2000 रन पूरे किए। इसके साथ ही उन्होंने एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। हफीज पुरुष टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 2000 रन के साथ 50 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
बता दें कि हफीज के नाम टी-20 इंटरनेशनल में 54 विकेट भी दर्ज हैं।
इस पारी के बाद हफीज के नाम इस फॉर्मेट में 93 मैचों में 2061 रन हो गए हैं।