पाकिस्तानी खिलाड़ी शोएब मलिक की पत्नी और भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा के पापा ने दामाद शोएब मलिक की तुलना टीम इंडिया के दिग्गज कप्तान एम एस धोनी से की है। इस तुलना के बाद कुछ फैंस ने उन्हें ट्रोल किया है।
सानिया मिर्जा के पापा ने मलिक और धोनी की तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, 'दुनिया के 2 बेहतरीन टी-20 खिलाड़ियों धोनी और शोएब मलिक के इन आंकड़ों में देखिए गजब का संयोग।' धोनी और शोएब ने टी-20 इंटरनेशनल में 17-20 के ओवरों के बीच में लक्ष्य का पीछा करते हुए एकसमान 156.08 की स्ट्राइक रेट और 49.17 की औसत से 189 गेंदों पर 295 रन बनाए हैं।
सानिया के पापा की इस पोस्ट पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'अपनी बेटी को बताओ।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'बरगद के पेड़ की तुलना झाड़ियों से नहीं होती।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'कहां राजा भोज कहां गंगूतेली।'