पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा क्रिकेट एक्सपर्ट रमीज राजा (Ramiz Raja) ने मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) को लेकर बड़ा बयान दिया था। रमीज राजा ने कहा था कि, 'हफीज को इज्जत के साथ सन्यास ले लेना चाहिए और युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका देने चाहिए।' इस बयान पर हफीज ने रिएक्ट किया है।
क्रिकेट पाकिस्तान के साथ बातचीत के दौरान मोहम्मद हफीज ने कहा, 'मैं एक खिलाड़ी के रूप में पाकिस्तान क्रिकेट के लिए रमीज़ राजा की सेवाओं का आदर करता हूं। मैं उनकी राय का सम्मान करता हूं लेकिन क्रिकेट के प्रति उनकी जागरूकता पर मेरा मत दूसरा है। अगर आप मेरे 12 साल के बेटे से बात करते हैं, तब आपको पता चलेगा कि उसकी खेल के बारे में जागरूकता रमीज़ भाई से बेहतर है।'
40 वर्षीय मोहम्मद हफीज ने रमीज राजा पर तंज कसते हुए आगे कहा, 'अगर रमीज़ भाई अपने YouTube चैनल को बढ़ावा देने के लिए इस तरह की बातें करना जारी रखना चाहते हैं, तो मैं उन्हें रोक नहीं सकता लेकिन जब तक मैं फिट हूं और प्रदर्शन कर रहा हूं, मैं पाकिस्तान के लिए खेलना जारी रखूंगा।