Advertisement

'मेरे 12 साल के बेटे को रमीज राजा से ज्यादा पता होगा', पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर पर भड़के मोहम्मद हफीज

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा क्रिकेट एक्सपर्ट रमीज राजा (Ramiz Raja) ने मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) को लेकर बड़ा बयान दिया था। रमीज राजा ने कहा था कि...

Advertisement
Mohammad Hafeez slams Ramiz Raja says My 12 year old son has better game awareness than him
Mohammad Hafeez slams Ramiz Raja says My 12 year old son has better game awareness than him (Mohammad Hafeez slams Ramiz Raja)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Nov 23, 2020 • 04:28 PM

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा क्रिकेट एक्सपर्ट रमीज राजा (Ramiz Raja) ने मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) को लेकर बड़ा बयान दिया था। रमीज राजा ने कहा था कि, 'हफीज को इज्जत के साथ सन्यास ले लेना चाहिए और युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका देने चाहिए।' इस बयान पर हफीज ने रिएक्ट किया है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
November 23, 2020 • 04:28 PM

क्रिकेट पाकिस्तान के साथ बातचीत के दौरान मोहम्मद हफीज ने कहा, 'मैं एक खिलाड़ी के रूप में पाकिस्तान क्रिकेट के लिए रमीज़ राजा की सेवाओं का आदर करता हूं। मैं उनकी राय का सम्मान करता हूं लेकिन क्रिकेट के प्रति उनकी जागरूकता पर मेरा मत दूसरा है। अगर आप मेरे 12 साल के बेटे से बात करते हैं, तब आपको पता चलेगा कि उसकी खेल के बारे में जागरूकता रमीज़ भाई से बेहतर है।'

Trending

40 वर्षीय मोहम्मद हफीज ने रमीज राजा पर तंज कसते हुए आगे कहा, 'अगर रमीज़ भाई अपने YouTube चैनल को बढ़ावा देने के लिए इस तरह की बातें करना जारी रखना चाहते हैं, तो मैं उन्हें रोक नहीं सकता लेकिन जब तक मैं फिट हूं और प्रदर्शन कर रहा हूं, मैं पाकिस्तान के लिए खेलना जारी रखूंगा।

हफीज ने कहा, 'अगर मैं फिटनेस और परफॉर्मेंस के स्तर पर अच्छा नहीं कर पाता हूं और इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट में कोई उभरता हुआ सितारा तैयार होकर आता है तो फिर मैं खुशी-खुशी टीम को अलविदा कह दूंगा। फिलहाल मैं अपने क्रिकेट करियर से पूरी तरह से संतुष्ट हूं।'

बता दें कि न्यूजीलैंड दौरे के लिए मोहम्मद हफीज को पाकिस्तान टी-20 टीम का कप्तान बनाया गया है। हाल ही में हफीज ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है जिसके चलते उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। साल 2021 में भारत में टी-20 विश्वकप होना है ऐसे में पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट को उम्मीद होगी कि हफीज शानदार प्रदर्शन करते रहें।

Advertisement

Advertisement