LLC 2024: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) फील्डिंग और फिटनेस का जलवा अभी भी बरकरार है, जिसका नमूना देखने को मिला गुरुवार (26 सितंबर) को साउदर्न सुपर स्टार्स और गुजरात जायंट्स के बीच जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में खेले गए लेजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 के छठे मुकाबले में। 43 साल के कैफ ने इस मुकाबले में बाउंड्री लाइन के पास हैरतअंगेज कैच लपका।
शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैमिल्टन मसाकाद्जा ने एसएस कादरी द्वारा डाले गए पारी के दसवें ओवर की चौथी गेंद पर डीप मिड विकेट की तरफ बड़ा शॉट खेला। वहां कैफ ने पीछे की तरफ दौड़कर कैच लपका। ऐसा लग रहा था कि कैफ बाउंड्री से टकरा जाएंगे, लेकिन उन्होंने खुद को संभाल लिया। कैफ की इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
मसाकाद्जा ने 27 गेंदों 41 रन की पारी खेली, जिसमें चार चौके औऱ दो छक्के जड़े।