आईपीएल 2023 के 56वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को एकतरफा अंदाज में हराते हुए 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। राजस्थान की इस जीत के बाद हर कोई यशस्वी जायसवाल की तारीफ कर रहा है लेकिन इस जीत में जितनी बड़ी भूमिका जायसवाल ने निभाई उतनी ही बड़ी भूमिका राजस्थान रॉयल्स के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने भी निभाई।
चहल ने इस मैच में चार ओवरों में सिर्फ 25 रन देकर 4 विकेट चटकाए। इन 4 विकेटों के साथ ही वो पर्पल कैप को तो हासिल कर ही चुके हैं लेकिन इसके साथ ही उन्होंने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। केकेआर के खिलाफ नितीश राणा को आउट करते ही चहल आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए।केकेआर के खिलाफ मैच के बाद चहल के 142 आईपीएल पारियों में 187 विकेट हो गए हैं और अब वो आईपीएल इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज बन गए हैं। चहल की इस उपलब्धि के बाद उनका इंटरव्यू लिया गया जहां पूर्व भारतीय खिलाड़ी उनके मज़े लेते दिखे।
स्टार स्पोर्ट्स ने चहल के साथ एक स्पेशल बातचीत की और इस दौरान चहल से सवाल पूछने के लिए हरभजन सिंह, शांताकुमारन श्रीसंत और मोहम्मद कैफ भी मौजूद थे। भज्जी तो चहल के मज़े ले ही रहे थे लेकिन इसी बीच मोहम्मद कैफ ने चहल को लाइव टीवी पर शतरंज की बाज़ी खेलने का चैलेंज कर दिया। कैफ ने कहा कि वो उन्हें शतरंज में कभी नहीं हरा पाएंगे।