Advertisement
Advertisement
Advertisement

'रोहित शर्मा जीतने में भरोसा करता है, हर कीमत पर जीतने में नहीं', हिटमैन के सपोर्ट में उतरा दिग्गज

98 पर खेल रहे दासुन शनाका के खिलाफ अपील वापस लेकर रोहित शर्मा ने उन्हें शतक लगाने का मौका दिया था। रोहित शर्मा के इस गेस्चर पर फैंस की मिली-जुली प्रतिक्रिया आ रही है।

Advertisement
Cricket Image for Mohammad Kaif On Rohit Sharma Withdrawal Appeal Of Dasun Shanaka
Cricket Image for Mohammad Kaif On Rohit Sharma Withdrawal Appeal Of Dasun Shanaka (Rohit sharma withdrawal appeal of Dasun Shanaka)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Jan 11, 2023 • 04:13 PM

भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए पहले वनडे मुकाबले में रोहित शर्मा ने दिल जीत लिया है। मोहम्मद शमी ने श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका को मांकडिंग के जरिए 98 रन के स्कोर पर रनआउट कर दिया था। लेकिन, रोहित शर्मा ने अपील वापस लेकर 98 पर खेल रहे दासुन शनाका को शतक लगाने दिया। रोहित शर्मा के इस कृत्य पर ज्यादातर फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जो रोहित शर्मा की आलोचना कर रहे हैं।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
January 11, 2023 • 04:13 PM

फैंस का कहना है कि मोहम्मद शमी ने जब क्रिकेट के नियम के दायरे के तहत दासुन शनाका को आउट किया फिर क्यों रोहित शर्मा ने अपील वापस ले ली? क्या रोहित शर्मा ऐसा तब भी करते अगर टीम इंडिया इस मुकाबले में जीत के करीब ना होती या मैच फंसा हुआ होता? बहरहाल, इन सब सवालों का जवाब मोहम्मद कैफ ने देने की कोशिश की है।

Trending

मोहम्मद कैफ ने मैच से जुड़ी रोहित शर्मा की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, 'रोहित के अपील वापस लेने से उनकी कप्तानी का अंदाजा लग जाता है। वो जीतने में विश्वास करते हैं लेकिन 'हर कीमत पर जीतने' में नहीं। यहां कुछ भी सही या गलत नहीं है, यह आपका दिल कहता है।'

यह भी पढ़ें: 13 साल पहले श्रीलंका ने वीरू पाजी के साथ की थी शर्मनाक हरकत, रोहित शर्मा शायद भूल गए

बता दें कि टीम इंडिया ने पहले वनडे मुकाबले में श्रीलंका को 67 रनों से शिकस्त दी है। गुवाहाटी के बारसापार स्टेडियम में खेले गए मैच में विराट कोहली के 113 रनों की पारी के बदौलत टीम इंडिया ने 7 विकेट के नुकसान पर 373 रन बनाए हैं । विराट कोहली के अलावा रोहित शर्मा नने 83 और शुभमन गिल ने 70 रनों की पारी खेली। दूसरा वनडे मुकाबला 12 जनवरी को खेला जाएगा।

Advertisement

Advertisement