Cricket Image for VIDEO : अपने घर को ही बना लिया मैदान, पत्नी पूजा के साथ क्रिकेट खेलते नजर आए मोहम् (Image Source: Google)
भारत में कोविड -19 संकट के कारण, सरकार ने कई राज्यों और शहरों में लॉकडाउन लागू किया हुआ है। ऐसे में लगभग सभी पूर्व क्रिकेटर्स घर पर रह कर अपने परिवार के साथ ही समय बिता रहे हैं। इस लिस्ट में पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ का नाम भी शामिल है।
मंगलवार को, कैफ ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो और उनकी पत्नी, पूजा घर के अंदर ही क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में कैफ अपनी पत्नी पूजा को गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान कैफ की गेंदबाज़ी पर पूजा ने ज्यादातर मौकों पर अच्छे शॉट खेले लेकिन कैफ ने कुछ रिटर्न कैच भी पकड़े।
अपने आधिकारिक अकाउंट से इस वीडियो पोस्ट करने वाले कैफ ने कैप्शन में लिखा, "उसे मुझसे कुछ बल्लेबाजी सीखने की आवश्यकता हो सकती है लेकिन वह निश्चित रूप से मुझे गेंदबाजी करती है।"