चेतेश्वर पुजारा एक ऐसा खिलाड़ी जिसे 10 महीने पहले भारतीय टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था लेकिन पुजारा ने इसे अपने करियर का अंत नहीं माना और काउंटी चैंपियनशिप में जाकर जमकर धमाल मचाया और कुछ शानदार पारियों के साथ टीम में दोबारा वापसी की। अपने शानदार फॉर्म को उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी जारी रखा और शानदार शतक के साथ इस साल का अंत किया।
पुजारा का ये शतक इसलिए भी खास था क्योंकि 2019 के बाद उनका ये पहला शतक था और उनके इस शतक की बदौलत ही भारत ने बांग्लादेश को हराने में मदद की। बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले पुजारा को प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार भी दिया गया। जब भारत ने रविवार को मीरपुर में दूसरा टेस्ट भी जीता तो मोहम्मद कैफ ने पुजारा से उनके जश्न को लेकर उनसे एक अनुरोध किया जिसे सुनकर पुजारा भी हंसने लगे।
मैच के बाद सोनी स्पोर्ट्स पर कैफ ने पुजारा से कहा, "सौ बनाने के बाद, आपका जश्न बहुत सिंपल रहता है। कुछ करो भाई, बल्ला घुमाओ, ऐसे पंच करो क्योंकि ऐसे दृश्यों को टीवी पर बहुत दिखाते हैं ताकि लोगों को भी याद रहे कि हां पुजारा रन बना रहा है। वरना बात हमेशा स्ट्राइक रेट पर होती है या आप कितना धीमा खेलते हैं। इस पर बात होती है। ये जो ट्रॉफी मिला है ना, पप्पी दो ट्रॉफी को, सोशल मीडिया पर शेयर करो। प्लीज़, पुजारा।”